मेन रोड व्यवसायी समिति मल्लाह टोली विंग ने लिया निर्णय, 21 से 25 अप्रैल तक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे
रांची: कोरोना के प्रसार और चरमराती स्वास्थ्य सेवा को देखते हुए मेन रोड व्यवसायी समिति मल्लाह टोली विंग ने निर्णय लिया है कि अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और अपने को कोरोना वायरस से बचाए रखने के लिए बुधवार 21 अप्रैल से रविवार 25 अप्रैल तक समिति के अंतर्गत सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. शायद यह कोरोना वायरस की चेन तोड़ने में मददगार हो। सभी प्रतिष्ठान सोमवार 26 अप्रैल सुबह से खुलेंगे।समिति केअध्यक्ष सुरेश मल्होत्रा, उपाध्यक्ष किरीट ठक्कर और सचिव इम्तियाज अली हैं.
न्यू डेली मार्केट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने की आपात बैठक,सेल्फ लॉकडाउन पर रहेंगे दुकानदार
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बाद सेल्फ लॉक डाउन का सिलसिला जारी है. न्यू डेली मार्केट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आपात बैठक की. बैठक में 23, 24 और 25 अप्रैल को दुकानें बंद रहेंगी. दुकानदार सेल्फ लॉकडाउन पर रहेंगे. 19 से 22 तक शाम 5:00 बजे ही सभी दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करेंगे.
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने की प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने झारखंड के व्यवसायियों और इंडस्ट्री चलाने वाले लोगों से अपने अपने प्रतिष्ठानों को 31 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक बंद रखने की अपील की है. चेंबर भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में चेंबर के आमंत्रण पर आईएमए के पदाधिकारी भी मौजूद थे. तमाम लोगों ने अपनी अपनी बात रखी, और कहा कि व्यवस्थाएं सरकार की ओर से दुरुस्त की जा रही हैं. 5 दिन का सेल्फ लॉक डाउन हालात को सामान्य बनाने में मदद करेगा.