प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क:- प्रधानमंत्री के गयाजी आगमन को लेकर कोडरमा पोस्ट क्षेत्राधिकार अंतर्गत घाट सेक्शन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के निर्देशन में उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, गुरपा ओपी पुलिस बल एवं अन्य स्टाफ द्वारा बसकटवा–नाथगंज सेक्शन में पैदल मार्च किया गया.
इस दौरान गुरपा–गझंडी घाटी क्षेत्र स्थित बसकटवा–नाथगंज टनल के पास ग्रामीणों, लकड़ी बिनने वाले मजदूरों तथा स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. पुलिस अधिकारियों ने हाल ही में हुई एसीपी घटनाओं की रोकथाम पर बल देते हुए रेलवे सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी.
लोगों को ट्रेन से लकड़ी ले जाने, वंदे भारत एक्सप्रेस में स्टोन पेल्टिंग, रेलवे ट्रैक या स्टेशन पर सेल्फी/वीडियो बनाने, ट्रेनों में अवैध रूप से चढ़ने-उतरने, जहरखुरानी, रन ओवर, अवैध ट्रेस पास, मालगाड़ी से चोरी, रेल संपत्ति की चोरी एवं सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ जैसे कार्यों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई.
अधिकारियों ने कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे कृत्यों में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 की जानकारी दी गई और किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साझा करने का आग्रह किया गया.