प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क:- कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना एनएच-20 पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बोकारो से पटना जा रहा लोहे की शीट लदा ट्रक जैसे ही कोडरमा घाटी स्थित जमसोती नाला के पास पहुंचा, सामने से आ रहे गैस टैंकर को देखकर चालक उमेश यादव संतुलन खो बैठा. ट्रक गैस टैंकर से टकराकर गहरी खाई में जा गिरा.
हादसे में ट्रक मालिक का साला कुंदन यादव (18) ट्रक के केबिन में ही दबकर मौके पर मौत का शिकार हो गया. वहीं गैस टैंकर चालक प्रदीप कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है. हादसे के दौरान ट्रक चालक और खलासी कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.
सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. हादसे के बाद घाटी में लंबा जाम लगने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने गैस टैंकर को तुरंत हटवा दिया.स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते दो दिनों में कोडरमा घाटी में यह तीसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले सोमवार को हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हुए थे.
मृतक के बड़े भाई राजबल्लभ यादव ने बताया कि ट्रक उनके जीजा मुन्ना यादव का था और बोकारो से पटना जा रहा था. कुंदन भी उसी ट्रक से घर लौट रहा था. भाई ने भावुक होकर कहा कि हादसे के वक्त कुंदन ट्रक में सो रहा था, अगर वह जाग रहा होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.