न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को ले बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी एडवायजरी के बाद मुंगेर पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान , सोशल मीडिया से रखी जा रही नजर तो होटलों में सर्च अभियान चला रहे, साथ ही बाहर से आए पर्देशियो से ली जा रही जानकारी . रेलवे स्टेशन और रेल सुरंगों में आरपीएफ के द्वारा चलाया जा रहा सघन जांच अभियान .
बिहार सरकार ने जारी किया विशेष एडवायजरी
दरअसल भारत पाक युद्ध के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष एडवायजरी जारी किया है .इसको लेकर मुंगेर पुलिस भी काफी मुस्तैद दिख रही है . इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय मे जो स्थिति उत्पन्न हुई है उसको लेकर मुंगेर पुलिस हाय अलर्ट पर है, जो एडवायजरी मुख्यालय के द्वारा जारी हुआ है उसमें वाइटल इंटॉलेशन जैसे आईटीसी, रेल के साथ साथ जिले में अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में उसमें पुलिस के वरीय पदाधिकारी भ्रमण कर पता करेगें कि वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम है या उसमें और सुरक्षा कैसे बढ़ाया जा सकता है .
सोशल मीडिया और होटलों में कड़ी नज़र
मुंगेर पुलिस वृहत पैमाने में रोड़ों पर अपनी उपस्थिति बनाए रखी है . होटलों और लॉजों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है . खास कर सोशल मीडिया पर विशेष शेल के द्वारा नजर रखी जा रही , अगर कोई सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक चीज प्रसारित की जाती है तो उसपे तुरंत कार्रवाई की जाएगी . साथ ही मुंगेर की जनता से अपील करते हुए कहा कि भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और न ही ऐसे भ्रामक खबरों को फैलाएं . अगर आपको किसी प्रकार सूचन मिलती है तो तुरंत आप पुलिस से संपर्क करे और जानकारी दे. आरपीएफ के द्वारा जमालपुर , मुंगेर , बरियारपुर स्टेशनों में चलाए जा रहा सर्च अभियान के साथ जमालपुर रेल सुरंग की भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं.