पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
छपरा/डेस्क:- आज छपरा में लगभग 01:00 बजे नगर थाना को सूचना मिली कि हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के कैश वैन के द्वारा हथुआ मार्केट के पंजाब नेशनल बैंक से 70 लाख रूपया कैश लेकर ए०टी०एम० में डालने हेतु रखा गया था. गाड़ी के ड्राईवर एवं कस्टोडियल गार्ड हथुआ मार्केट के ICICI बैंक में रूपये लेने के लिए गये बैंक से आने के बाद उन्होनें देखा कि वैन का गेट खुला हुआ है, जिसमें से 70 लाख रूपया गायब था.
प्राप्त सूचना के जाँच के क्रम में घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है. इससे जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच एवं घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया है. शीघ्र ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.