राकेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बिहार/डेस्क: प्रतिभाओं में एक बार फिर से भोजपुर ने इतिहास रच कर दिखाया है. जहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भोजपुर की ज्योति और पंकज ने स्वर्ण पदक जीत कर भोजपुर ही नहीं बल्कि बिहार का नाम भी गौरांवित किया है. जिसके बाद से उनके पैतृक गांव और जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. दरअसल बिहार में होने वाली खेलो इन्डिया युथ गेम्स में भोजपुर के बिहिया प्रखंड के ग्राम पिपरा जगदीश कन्हैया पासवान की पुत्री ज्योति कुमारी और ग्राम तेघड़ा निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र पंकज कुमार यादव का चयन बिहार रग्बी टीम में हुआ था. खिलाड़ियों का चयन राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने के अधार पर हुआ है, जब कि रग्बी प्रतियोगिता पाटलीपुत्रा स्पोर्ट काम्प्लेक्स पटना में 6 से 9 मई 2025 तक आयोजित हुआ. जिसमे बिहार रग्बी बालक और बालिका दोनों टीमों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया जिसमे दोनों खिलाड़ियों का अहम भूमिका रहा.
इसकी जानकारी भोजपुर जिला के कोच दीपक कुमार यादव ने दी और बताया कि बिहार बालिका टिम का फाइनल मुकाबला ओडिशा के साथ था जिसमे बिहार टिम ने उड़ीसा को 27-00 से हराकर जीत हासिल किया. वहीं बालक वर्ग में भी फाइनल मुकाबला ओडिशा से ही हुआ.यहा भी बिहार टिम ने 14-12 से इस मुक़ाबले को जीता और यह खेलों इन्डिया युथ गेम्स, युथ खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा मंच है.जिसमें खिलाड़ी अपना खेल का प्रदर्शन कर अपना हुनर दिखा रहे है. तथा वही भोजपुरी रग्बी सचिव राहुल कुमार तथा सुल्ताना बानो शोभा कुमारी ,सीनियर खिलाड़ी बिपिन कुमार,बादल कुमार,हरीश कुमार ,रौशन ,रितेश,सूरज सभी ने बधाई दिया.