संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के डड्ढो गांव स्थित पत्थर खदान में गुरुवार की सुबह नहाने के दौरान डूबे अनूप शर्मा के शव को आखिरकार एनडीआरएफ की टीम ने डूबने के 30 घण्टे बाद निकाल लिया है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भी है साथ ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रखंड के जमडार पंचायत स्थित डढो गांव में बंद पड़े पत्थर खदान में गुरुवार सुबह 9 बजे करीब डूबे युवक का 30 घंटे के बाद शव एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. अनूप शर्मा पिछले दिनों गांव में हो रहे यज्ञ में शामिल होने सूरत से घर आया था. गुरुवार को दोस्तों के साथ खदान में नहाने चला गया जहां वह गहरे पानी में समा गया. घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने शव निकालने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद प्रशासन ने देवघर से एनडीआरएफ टीम को बुलाया. शुक्रवार को खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन की मौजूदगी में NDRF टीम ने शव बरामद किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने खदान के पास शव रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. बाद में सीओ और जनप्रतिनिधियों के सरकारी मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिप सदस्य इमरान अंसारी, भाजपा नेता मुन्ना सिंह, कांग्रेस नेता मरगूब आलम, चंद्रशेखर आजाद, पूर्व मुखिया बलराम मुर्मू, पूर्व पंसस संतोष मरांडी, विशाल राणा आदि मौजूद थे.