अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड कार्यालय का औचक भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड प्रशासन की कार्य संस्कृति, कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति, नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता तथा विकास योजनाओं की प्रगति की सरसरी तौर पर समीक्षा की. एसडीएम ने अंचल में भूमि विवादों को लेकर भी संबंधित कर्मियों से आवश्यक पूछताछ और समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए.
भ्रमण के क्रम में उन्होंने आम नागरिकों एवं लाभुकों से बात कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया तदनुरूप संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ और समस्याओं का निष्पादन ससमय पर सुनिश्चित करवायें. निरीक्षण के उपरांत एसडीएम ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, विशेष रूप से उप प्रमुख श्री सकेंद्र पासवान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से संवाद किया. इस दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों और आरटीआई कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के विरुद्ध असहयोग, पारदर्शिता की कमी, तथा जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार न करने की शिकायत की.
शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कई कार्य योजनाएं बिना जनप्रतिनिधियों की जानकारी के ही संचालित की जा रही हैं, जिससे विकास कार्यों में समन्वय की कमी देखी जा रही है. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम संजय कुमार ने सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों को आगामी सोमवार को एसडीएम कार्यालय में आमंत्रित किया है, ताकि प्रखंड में आपसी समन्वय और कार्यशैली संबंधी विषयों पर खुलकर चर्चा की जा सके. एसडीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मियों के बीच यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित सर्वोपरि होना चाहिए. उन्होंने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी शिकायत अनसुनी न रहे और आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए.
यह भी पढ़ें: भरनो ब्लॉक चौक के पास एक महिला सब्जी विक्रेता से बाइक चालक युवक ने की ठगी,1050 रुपये का चूना लगाकर रफूचक्कर