प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो ब्लॉक चौक ओभर ब्रिज के नीचे में बैठकर सब्जी विक्रेता करने वाली महिला दुलारी एक्का से एक शातिर अपराधी किस्म का युवक ने शनिवार को 1050 रुपए का ठगी कर फरार हो गया.ठगी करने वाला युवक सब्जी विक्रेता महिला के पास गया और सब्जियों का दाम पूछने के बाद उसने महिला सब्जी विक्रेता से 2 केजी लहसुन लिया और ऊपर से 500 रूपये भी लिया,और वह बोला कि मोबाईल से फोनपे के माध्यम से पैसा दे रहें,उसके बाद वह यह बात कह भरनो चट्टी रोड में अपनी मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार में फरार हो गया.बगल में बैठकर सब्जी बेचने वाली दूसरी महिला को शक होने पर उस युवक का फोटो भी खींच लिया था.इधर सब्जी बेचने वाली महिला ने बताया कि वह भरनो के गढ़ाटोली की रहने वाली है वह एक गरीब महिला है,और सब्जी बेचकर अपनी जीविका चलाती है,वह रोजाना ब्लॉक चौक के पास बैठकर सब्जी बेचती है,उसने इस मामले को लेकर भरनो थाना जाकर पुलिस से इसकी शिकायत भी की.इधर मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही और पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम उक्त महिला के पास पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी लिया और महिला की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.