अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने स्टूडेंट क्लब गढ़वा एवं जय देवी संघ टंडवा को चैती छठ के दौरान दानरो नदी किनारे धूमधाम के साथ छठ संपन्न कराने के लिए किए गए प्रबंधन और सकारात्मक प्रयासों के लिए सम्मानित किया. उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में स्टूडेंट क्लब के संरक्षक विनोद जायसवाल, अध्यक्ष नमन केसरी तथा जय देवी संघ टंडवा के संरक्षक टिंकू गुप्ता को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि विनोद जायसवाल का दानरो नदी तट पर किए गए किसी भी धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन में सदैव से सराहनीय योगदान रहता है. वे न केवल बढ़-चढ़कर ऐसे हर सार्वजनिक कार्यक्रम में सदैव तत्पर रहते हैं, बल्कि प्रशासनिक नियम कानूनों के अनुपालन करने हेतु सदैव स्थानीय लोगों को प्रेरित करते हैं.

इसी तरह स्टूडेंट क्लब के अध्यक्ष नमन केसरी तथा जय देवी संघ टंडवा के अध्यक्ष टिंकू गुप्ता ने भी सदैव छठ पर्व आयोजन में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया है. एसडीएम ने उक्त दोनों समितियों के अलावा फ्रेंड्स क्लब की भूमिका की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस बार छठ पर्व के दौरान खतरनाक डीजे का उपयोग नहीं किया गया, इसके लिए इन सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण सकारात्मक भूमिका के लिए वे साधुवाद देते हैं. उन्होंने रामनवमी एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनों को शुभकामनाएं दीं.