प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है. एक निजी विद्यालय के संचालक द्वारा आवासीय सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों से जबरन मजदूरी करायी गयी है. यह मामला इचाक प्रखंड क्षेत्र के मनाई चौक क्षेत्र का है. जहां बीते तीन दिनों से झमाझम बारिश के बीच बच्चों से भवन निर्माण में ईंट ढुलाई का कार्य करवाया गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक दर्जनों बच्चों को हजारीबाग शहर से निर्माण स्थल तक लाकर काम कराया गया. काम कर रहे बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है जो पढ़ाई के लिए अपने घरों से दूर रहकर सेंटर में रह रहे थे. लेकिन उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही कुछ सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध जताया. मामले को लेकर प्रखंड व जिला प्रशासन को भी सूचना दी गयी. वहीं इस गंभीर मामले को लेकर हजारीबाग जिले के उप श्रम अधीक्षक बसंत नारायण महतो ने जांच टीम भेजने की बात कही है और कहा कि दोषी पाये जाने पर भवन निर्माण कर रहे शख्स पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वही बीइइओ नागेश्वर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि क्षेत्र के सीआरपी को जांच के लिए भेजा गया था, रिपोर्ट आने का इंतजार है, अगर जरूरत पड़ा तो खुद जांच करने जाऊंगा.
यह भी पढ़े: हजारीबाग की शांत और मनोरम फिजाओं पर ग्रहण लगा रहे "देह व्यापारी" और " खाकी"