80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है टमाटर, बायलर मुर्गा भी थोक में 60 रुपये प्रति किलो की दर पर है उपलब्ध
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्क:- गिद्धौर में टमाटर और बायलर मुर्गे का मूल्य समान हो गया है. वर्तमान में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो विक रहा है, जबकि बायलर मुर्गा भी थोक में 60 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध है. जानकारी के अनुसार, अत्यधिक वर्षा के कारण प्रखंड में अधिकांश सब्जियों की फसल पूरी तरह से वर्बाद हो गई है. इस स्थिति के चलते हरी सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं, जिससे निम्न और मध्यवर्गीय परिवारों की थाली से हरी सब्जियां लगभग गायब हो गई हैं.
इस समय इन परिवारों का मुख्य सहारा दाल और आलू बन गया है. गिद्धौर में आलू की कीमत 20 से 25 रुपये, टमाटर 60 से 70 रुपये, हरी मिर्च 100 से 120 रुपये, बैगन 40 से 50 रुपये, फूलगोभी 80 रुपये, करेला 50 रुपये, पटल 40 रुपये, नेनुआ 40 रुपये, झींगी 50 रुपये, कडू 45 रुपये, पालक साग 80 रुपये, पोआ साग 40 रुपये, बोदी 50 रुपये, भिंडी 40 से 45 रुपये, खेकसा 60 रुपये, लहसुन 100 रुपये और प्याज 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. किराना दुकानो में सरसों का तेल 190 से 200 रुपये, रिफाइन तेल 115 से 120 रुपये प्रति लीटर, अरहर दाल 130 रुपये, मूंग दाल 115 रुपये और मसूर दाल 80 रुपये प्रति किलो मिल रही है.