बरही थाना क्षेत्र के पड़रिमा में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, विधायक ने रांची में की मुलाकात
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:- बरही थाना क्षेत्र के पड़रिमा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां हरवे-हथियार से लैस लोगों ने जानलेवा हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़ित दीपक यादव, पिता नान्ह महतो ने बरही थाना में नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना बीते शनिवार रात लगभग 9 बजे की है जब दीपक अपने बड़े भाई महेश यादव के साथ बरही बाईपास स्थित अपनी पार्ट्स की दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे. दीपक यादव के अनुसार जब वे कोनरा तुरी टोला के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे 10-12 हमलावरों ने अचानक उनकी कार को घेर लिया और शीशा तोड़कर महेश यादव को घसीटते हुए बाहर निकाला. इसके बाद हमलावरों ने उन्हें 100 फीट दूर झाड़ियों में ले जाकर लोहे की रॉड, फरसा, चाकू और तलवार जैसे घातक हथियारों से ताबड़तोड़ हमला किया. इस हमले में महेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. दीपक ने बताया कि जब उन्होंने अपने भाई को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी. कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उसमें रखे लगभग 5 लाख रुपये नकद और गले की चेन भी लूट ली गई. घायल महेश को ग्रामीणों की मदद से पहले बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, फिर हजारीबाग सदर अस्पताल और अंततः रांची स्थित मेडिका अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. दीपक यादव ने जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, उनमें कैलाश यादव, विनोद यादव, मनोज यादव, अजय यादव (सभी पिता स्व. नुनु महतो, राजेश यादव, विकास यादव दोनों पिता वासुदेव यादव, अरविंद यादव, विवेक यादव पिता स्व. मुरती यादव, और दीपक यादव पिता इंद्रदेव यादव, निवासी पोडैया शामिल हैं. बरही थाना में कांड संख्या 287/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही बरही विधायक मनोज यादव रांची स्थित अस्पताल में जाकर घायल महेश यादव से मिले. वहीं, बरही अनुमंडलीय अस्पताल से घायल को अन्यत्र रेफर कराने में विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.