Monday, Aug 4 2025 | Time 19:55 Hrs(IST)
  • बीजेपी सांसद सह गायक मनोज तिवारी पहुंचे रांची, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जताया दुःख
  • 'जमीन, भाषा, संस्कृति, स्वशासन और आत्मसम्मान' की अमर सीख दे गये गुरुजी
  • 'जमीन, भाषा, संस्कृति, स्वशासन और आत्मसम्मान' की अमर सीख दे गये गुरुजी
  • सीता सोरेन ने अपने एक्स पर किया पोस्ट, कहा- बाबा के चरणों में श्रद्धांजलि
  • दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर, कल अंतिम संस्कार में राहुल गांधी हो सकते है शामिल!
  • बहुचर्चित तारा शाहदेव प्रकरण में उम्र कैद के सजायाफ्ता रंजीत सिंह कोहली की जमानत पर हुई सुनवाई
  • हजारीबाग में बाइक व कार में टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
  • देर शाम दिशोम गुरू शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर लाया जाएगा रांची, ट्रैफिक नियमों में बदलाव
  • चतरा में दाह संस्कार कर कोडरमा लौट रहे परिजनों के साथ हादसा, बाल बाल बचे
  • रविवार दोपहर से लापता था 6 साल का प्रेम, कुंए से शव बरामद, गांव में पसरा मातम
  • पीवीयूएनएल ट्रांसमिशन लाइन का कटिया ग्रिड से सफल रिचार्ज
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
  • झारखंड निर्माता दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर समाहरणालय में मौन श्रधांजलि
  • शिवचरण मांझी कैसे बने गुरूजी, जानिए गुरू जी की अनसुनी कहानी
  • शिवचरण मांझी कैसे बने गुरूजी, जानिए गुरू जी की अनसुनी कहानी
झारखंड


सावन विशेष : बदला लाइफ स्टाइल, टूटने लगी प्राचीन परंपरा, सखियों को अब नहीं बुलाते सावन के झूले

यादों में सिमट गए सावन के झूले, नहीं सुनाई पड़ते कजरी व मल्हार
सावन विशेष : बदला लाइफ स्टाइल, टूटने लगी प्राचीन परंपरा, सखियों को अब नहीं बुलाते सावन के झूले

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत


चतरा/डेस्क:  सोशल मीडिया और आधुनिकता की बदलती दुनिया में पुरानी परंपराएं विलुप्त होती जा रही हैं. यहीं हाल रहा तो आने वाले समय में सावन में झूले डालने व उन्हें झूलने की परंपरा भी समाप्त हो जाएगी. एक समय था जब झूला झूलना सिर्फ रिवाज नहीं माना जाता था, बल्कि इसे भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा भी कहा गया. वर्षा ऋतु में सावन की महिमा धार्मिक अनुष्ठान की दृष्टि से तो बढ़ ही जाती है. प्रकृति के संग जीने की परंपरा थमती जा रही है. झूला झुलने का भी दौर भी अब समाप्त हो गया है.
 
झूलों और मेंहदी के बिना नहीं की जाती थी सावन की परिकल्पना
 
आधुनिकता की दौड़ में प्रकृति के संग झूला झूलने की बात अब कहीं नहीं दिखती है. ग्रामीण क्षेत्र की युवतियां भी सावन के झूलों का आनंद नहीं उठा पाती है. आज से तीन-चार दशक पहले तक झूलों और मेंहदी के बिना सावन की परिकल्पना भी नही होती थी. आज के समय में सावन के झूले नजर ही नहीं आते हैं. लोग अब घर की छत पर या आंगन में ही रेडीमेड आयरन और स्टील फ्रेम वाले झूले पर झूलकर मन को संतुष्ट कर रहे हैं. बुद्धिजीवी वर्ग सावन के झूलों के लुप्त होने की प्रमुख वजह सुख सुविधा और मनोरंजन के साधनों में वृद्धि को मान रहे हैं. 
 
संस्कृति और पौराणिक परंपरा की देन है, झुला झूलना
 
संस्कृति एवं परंपरा की ही देन है, कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के गांव और कस्बों में लोग सावन महीना में झूला झूलते हैं. विशेष कर महिलाएं और युवतियां इसकी शौकीन होती हैं. भारतीय हिंदी महीने की हर माह की अपनी खुशबू है. सावन व भादो का महीना प्रकृति के और निकट ले जाता है. 
मन को सुकून देते थे, झूला झूलने के दौरान गाया जाने वाला कजरी और मल्हार लोकगीत
वर्तमान समय में अब झूले की परंपरा लुप्त हो रही है. सावन भादों की खुशबू अब नहीं दिखती है. एक दो स्थानों को छोड़ कर लोग इसका आनंद नहीं ले पा रहे हैं. इन झूलों के नहीं होने से लोकसंगीत कजरी, मल्हार, आल्हा और रुदल भी सुनने को नहीं मिलता है. सावन के आते ही गली-कूचों और बगीचों में पपीहा और कोयल की मधुर बोली के बीच युवतियां झूले का लुत्फ उठाया करती थीं. अब न तो पहले जैसे बगीचे रहे और न ही पपीहा और कोयल की आवाज सुनाई देती है. यानी बिन झूला झूले ही सावन गुजर जाता है.
 
सावन आते ही ससुराल से मायके बुला ली जाती थी बहन-बेटियां
 
एक बुजुर्ग महिलाएं बताती हैं कि सावन के नजदीक आते ही बहन-बेटियां ससुराल से मायके बुला ली जाती थीं और पेड़ों पर झूला डाल कर झूलती थी. झुंड के रूप में इकट्ठा होकर महिलाएं दर्जनों सावनी गीत गाया करती थीं. वह बताती हैं कि त्योहार में बेटियों को ससुराल से बुलाने की परंपरा आज भी चली आ रही है, लेकिन जगह के अभाव में न तो कोई झूला झूल पाता है और न ही अब पपीहा व कोयल की सुरीली आवाज ही सुनने को मिलती हैं.
 
कुल मिला कर बाग-बगीचों के खात्मे के साथ जहां पशु पक्षियों की संख्या घटी है, वहीं समाज में बढ़ रही गैर समझदारी के कारण भाईचारे में बेहद कमी आई है. नतीजतन, झूला झूलने की परंपरा को ग्रहण लग गया है.
 
शहरों में आधुनिकता की चकाचौंध ने झुला झूलने की परंपरा किया समाप्त
 
शहरों में जगह की कमी ने परंपरा के निर्वाह में बाधा खड़ी कर दी है. अब झूले लगाने के लिए जगह की तलाश करनी पड़ती है. पहले संयुक्त परिवार में बड़े.बूढ़ों के सानिध्य में लोग एक दूसरे के घरों से जुड़ते थे. जबकि एकल परिवार ने इस आपसी स्नेह को खत्म कर दिया है. महिलाएं कम्यूनिटी सेंटर में तीज पर्व मनाती हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी एक दूसरे के साथ खुशियां बांटती हैं. सावन के झूले कहां हैं, अब तो लोग महंगाई के झूले झूल रहे हैं. भौतिकवाद ने एक-दूसरे के प्रति लगाव भी खत्म कर दिया है. लॉन में लोहे व बांस के झूले लगा लिए और हो गया परंपरा का निर्वाह. अब तो पहनावा भी आधुनिकीकरण की भेंट चढ़ गया है. अब तो लोग तीज के दिन मॉल में जाते हैं, फिल्म देखते हैं, खाना खाते हैं और इस तरह मना लेते हैं, सावन का पूरा त्योहार.
 
 

अधिक खबरें
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 7:37 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 81 वर्ष की आयु में निधन पर झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ भाकपा नेता एवं पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

टुंडी के मनियाडीह से शुरू हुई थी अलग झारखंड की लड़ाई, शिबू सोरेन के नाम पर अभी भी है आश्रम
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 7:28 PM

शिबू सोरेन अब नहीं रहे. उनकी स्मृतियां ही शेष हैं. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमेशा याद किया जाएगा. उनकी जन्मस्थली भले भी नेमरा रही हो, लेकिन कर्मस्थली तो धनबाद की टुंडी ही रही है. दिशोम गुरु के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन ने 70 के दशक में टुंडी से अलग झारखंड राज्य की लड़ाई शुरू किया था. शिबू सोरेन ने नक्सल प्रभावित गांव पोखरिया

सामाजिक संघर्षों और अलग राज्य आंदोलन ने शिबू सोरेन को बनाया गुरुजी - बाबूलाल मरांडी
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 7:21 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व केंद्रीय मंत्री,राज्य सभा सांसद स्व शिबू सोरेन के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की. मरांडी ने शिबू सोरेन जी की आत्मा की शांति केलिए ईश्वर से प्रार्थना की. कहा कि भगवान दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें,उनके परिजनों, प्रियजनों को दुःख की बेला में धैर्य एवं साहस प्रदान करें.

भरनो प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ ने शोकसभा आयोजित कर शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 7:15 PM

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शोकसभा का आयोजन कर आचार्यों एवं स्कूल के बच्चों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.उपस्थित सभी ने दिशोम गुरु के समाज और राज्य के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें विन्रम श्रद्धांजलि दी.इधर झारखंड सरकार द्वारा 3 दिनों का

बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में राज्यसभा सांसद की निधन होने से शोक सभा आयोजित की गयी
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 7:09 PM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती की अध्यक्षता में प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन