प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन (गुरुजी) का सोमवार को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है. मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं झारखंड विधानसभा के सभापति रामचंद्र सिंह ने गुरुजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इसे न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया.
विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा, "गुरुजी ने न केवल झारखंड राज्य के गठन में अग्रणी भूमिका निभाई, बल्कि जीवन भर आदिवासी, वंचित और शोषित वर्गों की आवाज को मजबूती से उठाते रहे. उन्होंने देशभर में हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी, जो आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी."
रामचंद्र सिंह ने कहा कि गुरुजी का संघर्ष, समर्पण और योगदान झारखंड की आत्मा में हमेशा जीवित रहेगा. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की
यादों के साए में

धनबाद मे झामुमो स्थापना दिवस के अवसर पर शिबू सोरेन, सूरज मंडल, सरफराज अहमद, एसपी राय व अन्य.
यह भी पढ़ें: स्मृतिशेष: डीसी केबी सक्सेना और दारोगा किचिंगिया की पहल पर शिबू सोरेन का वह आत्मसमर्पण