गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बहरागोड़ा ईचड़ासोल के विद्यार्थियों ने धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाये गए. हालांकि यह उत्सव 10 जुलाई को था परंतु उस दिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए विद्यालय में अवकाश होने के कारण आज गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय में वंदना हुई. महर्षि वेदव्यास के फोटो चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर पूजन किया गया. उसके पश्चात विद्यार्थियों ने विद्यालय के सभी आचार्य एवं आचार्याओं माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर पूजन व नमन किये. वहीं शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार नायेक व विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य वासुदेव प्रधान ने गुरु पूर्णिमा की महिमा एवं उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालें.
आचार्य राखहरि कुंडू, दर्प नारायण,गौरांग राणा, मानिक मान्ना, श्रीमती दिती मिश्र जी, एवं अनेकों भैया बहनों ने गुरु पूर्णिमा के विषय एवं इसके महत्व पर अपना विचार प्रस्तुत किये.साथ ही आचार्या श्रीमती दिती मिश्र ने कहा कि विद्यालय के अध्यनरत विद्यार्थी अच्छे से पढ़ लिखकर अच्छा परिणाम प्राप्त करें, एवं अपने अपने लक्ष्य चाहे डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक आदि जो भी हो, उसे प्राप्त कर देश के एक आदर्श नागरिक बने. वास्तव में वही वास्तविक गुरु दक्षिणा होगी. शिष्यों के सर्वांगीण विकास एवं अपने समाज व देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन जो गुरु के शीश को समाज में और ऊंचा कर देता है, वही आदर्श गुरु दक्षिणा होती है. विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर नृत्य एवं संगीत भी प्रस्तुत किए.अंत में किशोर भारती के अध्यक्ष जयप्रकाश गिरि भैया ने अपना वक्तव्य रखते हुए धन्यवाद ज्ञापन कर सभा को समापन किया.