झारखंडPosted at: जुलाई 11, 2025 राम जानकी फैशन एवं लाइब्रेरी ने किया निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन
संचालक की मां ने फीता काटकर किया उद्घाटन
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग के सिहोडीह आम बागान समीप श्री राम जानकी फैशन एंड लाइब्रेरी के द्वारा निशुल्क कांवरिया शिव शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संचालक की मां कमली देवी ने विधिवत फीता काटकर किया. इस दौरान उनकी मां ने बताया कि हर एक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह निशुल्क कांवरिया भाइयों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया गया है जहां पर निशुल्क जल,फल, शरबत एवं शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ ठहरने की व्यवस्था की गई है जो बिल्कुल निशुल्क है उन्होंने बताया कि यह लगातार कई वर्षों से इस तरह का आयोजन कर रहे हैं जहां पर बाबा के भक्त कांवरिया बोल बम जाने वाले कांवरिया भाइयों के लिए यह व्यवस्था किए हैं और आगे भी करते रहेंगे. मौके पर पहुंचे अतिथियों को संचालक राजकुमार वर्मा ने अंगवस्त्र देकर सभी का स्वागत किया. मौके पर मुख्य रूप से संचालक राज कुमार वर्मा कंचन वर्मा पूजा वर्मा प्रीति वर्मा रुद्र कुमार सहित लाइब्रेरी के काफी संख्या में छात्र छात्राओं मौजूद थे.