न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: बिहार में दो लड़कियों ने शादी कर सभी को हैरान कर दिया है. बिहार के जमुई से समलैंगिक विवाह का एक ताजा मामला सामने आया है. जहां पर दो लड़कियों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर उन्होंने मंदिर में शादी कर ली. बता दें, 18 साल की निशा ने 20 साल की कुमकुम की मांग में सिन्दूर भरा और उसे मंगलसूत्र भी पहनाया. लेकिन निशा के पिता को ये बात हजम नहीं हुई और इस मामले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर के दिन के दिन दोनों विवाहित लड़कियों हिरासत में ले लिया.
जानें क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की निवासी निशा कुमारी 24 अक्टूबर को मेला घूमने के बहाने घर से निकली थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी. उधर, लखीसराय की निवासी कुमकुम भी पहुंची और 24 अक्टूबर को जमुई के पंचमंदिर में दोनों लड़कियों ने विवाह कर लिया. 18 साल की निशा को पति और 20 साल की कुमकुम को पत्नी के रूप में देखा गया. जिसके बाद निशा के पिता ने इस पूरे मामले को लेकर के पिता ने थाने में कुमकुम के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों को ढूढ़ कर पूछताछ के लिए हिरासत में रखा. पूछताछ में दोनों ने बताया कि अगर हमें अलग करने की कोशिश की गई तो हम आत्महत्या कर लेंगे.
दोनों की मुलाकात डेढ़ साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी
निशा ने बताया कि उसकी उम्र 18 साल है. और कुमकुम ने भी बताया कि उसकी उम्र 20 साल बताई. दोनों की माने तो उनकी मुलाकात डेढ़ साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी. उसी क्षण से दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी. इसके बाद उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. जब निशा से शादी के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि हम एक-दूसरे से प्यार करते है और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते. उन्होंने खुद बताया कि दोनों ने जमुई स्थित पंचमंदिर में शादी कर ली है. अब वे दोनों साथ रहना चाहते हैं. कुमकुम ने कहा कि हम एक दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए हमने शादी करने का फैसला किया. निशा ने बताया कि वे डेढ़ साल से एक-दूसरे से प्यार करते है.