Tuesday, Jul 8 2025 | Time 01:30 Hrs(IST)
देश-विदेश


अवैध खनन मामले में ईडी का सहयोग नहीं कर रही साहेबगंज जिला पुलिस

अवैध खनन मामले में ईडी का सहयोग नहीं कर रही साहेबगंज जिला पुलिस
न्यूज 11 भारत




रांचीः साहेबगंज जिले में अवैध खनन मामले को लेकर जिला पुलिस प्रवर्तन निदेशालय को सहयोग नहीं कर रही है. ईडी के अधिकारियों का मानना है कि जिला पुलिस मामले को खराब कर रही है. ईडी को यह सूचना मिली है कि साहेबगंज में अवैध खनन को लेकर कई मामले दर्ज कराये गये थे. अधिकतर मामले में स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि रमेश पासवान नामक व्यक्ति की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कारोबारी पंकज मिश्रा, साहेबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार और अन्य पर किये गये शिकायत को पुलिस ने झूठा करार देते हुए फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है. इसमें तीन गवाहों के बयान लिये गये थे. अब पुलिस के क्लोजर रिपोर्ट को लेकर रमेश पासवान ने अदालत की शरण ली है. वहीं भवानी चौकी निवासी विजय हांसदा ने पंकज मिश्रा और उनके करीबियों के खिलाफ नीबू हिल्स में अवैध खनन को लेकर शिकायत की थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया. विजय हांसदा ने बाद में साहेबगंज के व्यवहार न्यायालय में शिकायत की. कोर्ट ने सात जुलाई 2022 को ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. अब नवंबर माह भी समाप्त होने को है, इस मामले पर अब विजय हांसदा अवैध खनन मामले पर ईडी के गवाह बन गये हैं. विजय हांसदा को एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

 


 

ईडी को अब लगने लगा है कि अवैध खनन को लेकर साहेबगंज पुलिस मनी लाउंड्रिंग के मामलों को खराब कर रही है. एजेंसी उन मामलों को लेकर विशेष रूप से सतर्क है, जिनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि आरोपी हैं. ईडी ने अवैध खनन से संबंधित तत्काल ईसीआईआर में पांच महत्वपूर्ण मामलों को सम्मिलित किया है. एक और महत्वपूर्ण मामला है, जिसमें निचली अदालत के आदेश के बावजूद अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. दो मामलों को झूठा मानकर बंद कर दिया गया. साहिबगंज जिले के बरहरवा थाने में व्यवसायी शंभू नंदन प्रसाद द्वारा मंत्री आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 341, 342,120बी, 504 और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर करायी गयी थी. शिकायतकर्तो को पंकज मिश्रा व मंत्री ने फोन पर बरहरवा टोल के टेंडर में हिस्सा नहीं लेने की धमकी दी थी. मना करने पर पंकज मिश्रा के कहने पर भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. ईडी द्वारा इस मामले को हाथ में लेने से महीनों पहले, साहिबगंज पुलिस ने चार्जशीट दायर की और डिजिटल और अन्य सबूतों के बावजूद पंकज मिश्रा और मंत्री को क्लीन चिट दे दी. शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे क्लीन चिट के बारे में बहुत बाद में पता चला और पुलिस ने उसे अंधेरे में रखा, इसलिए वह उपलब्ध कानूनी उपायों का सहारा नहीं ले सका. जांच के दौरान ईडी ने साहिबगंज पुलिस से पूछताछ की और बताया कि किस आधार पर पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दी गई थी.
अधिक खबरें
भाषा विवाद पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उद्धव और राज ठाकरे को जम कर रगड़ा!
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 6:48 PM

महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर झारखंड को गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने शिवसेना (यूटीबी) और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुखों उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को जमकर लताड़ लगायी है. उन्होंने उद्धव बंधुओं को चुनौती है कि अगर भाषा विवाद का खेल करना है तो जाकर दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में जाकर अपना खेल दिखायें,

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, SC 10 जुलाई को करेगा सुनवाई
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 2:56 PM

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग राज्य की मतदाता सूची का व्यापक पुनरीक्षण कर रहा है. लेकिन चुनाव के इस मतदाता सूची संशोधन कार्य का बिहार की विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही है. यहां तक कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है. और विपक्षी पार्टियों द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 10 जुलाई को सुनवाई करने वाला है.

प्राइवेट जेट, लग्जरी कार.. करोड़ों के मालिक है MS Dhoni, रिटायरमेंट के बाद आखिर कहां से होती है इतनी कमाई
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 2:39 AM

भारतीय क्रिकेट के ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई 2025 को 44 साल के हो गए हैं. रांची की गलियों से निकलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत को तीन ICC ट्रॉफी दिलाने वाले धोनी अब सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक ब्रांड और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.

26/11 हमले में तहव्वुर राणा ने स्वीकार की अपनी भूमिका, माना पाकिस्तान का एजेंट
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 2:31 PM

अमेरिका से प्रत्यर्पण कर लाये गये मुंबई 26/11 आतंकी हमले के गुनहगार तहव्वुर हुसैन राणा ने जांच एजेंसियों के सामने यह स्वीकार किया कि वह इस साजिश में शामिल था. इसके साथ उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान का भरोसेमंद एजेंट भी था और पाकिस्तान सेना ने उसका इस्तेमाल किया था. इस साजिश में डेविड हेडली भी शामिल था

मन्नत पूरी हुई तो भक्त ने सांवलिया सेठ को चढ़ाया चांदी का पेट्रोल पंप.. छप्पन भोग के साथ डीजे पर नाचते हुए पहुंचा मंदिर
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 2:02 PM

चित्तौड़गढ़ जिले में आस्था और अनोखी भक्ति का एक हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला. डूंगला क्षेत्र के एक व्यापारी ने जब भगवान सांवलिया सेठ से मांगी मन्नत पूरी होते देखी, तो उसने भेंट में कुछ ऐसा चढ़ाया कि वहां मौजूद हर कोई देखता रह गया. व्यापारी ने ठाकुरजी को 56 भोग के साथ चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप की आकृति भेंट की.