न्यूज़ 11 भारत
रांची : मोरहाबादी स्थित रूईन हाउस बार एंड रेस्टोरेंट में कोविड नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है . जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से नोटिस जारी की जाएगी. दरअसल, SDO को शिकायत मिली थी कि उक्त रेस्टूरेंट में नियमों की अनदेखी कर देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसी सूचना के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. रविवार की देर रात सदर CO अमित भगत के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी. इस दौरान करीब 150 की संख्या में लोग उपस्थित थे. ड्रिंक और भोजन कर रहे थे. जिसके बाद लोगों को बाहर निकाल कर रेस्टूरेंट बंद कराया गया. इस मामले की रिपोर्ट CO ने SDO दीपक कुमार दुबे को सौंप दी है. इस आधार पर अब रेस्टोरेंट को नोटिस दिया जाएगा.
बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के अनुसार बार और रेस्टोरेंट रात 10:00 बजे तक ही खुले रख सकते हैं. साथ ही 50 प्रतिशत से अधिक लोगों के एक साथ रहने की भी मनाही है.
इसे भी पढ़ें, CBI जांच: पुलिस अफसर अब बताएंगे बकोरिया कांड का सच, 13 अफसर चिन्हित