झारखंडPosted at: मई 06, 2025 राज्य में महिला और नाबालिग से संबंधित मामले को लेकर दाखिल PIL पर HC में हुई सुनवाई
स्टेटस रिपोर्ट दाखिल नहीं होने पर मुख्य सचिव पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट में आज मंगलवार 6 मई को राज्य में महिला और नाबालिग से संबंधित मामले में PIL पर सुनवाई हुई. बता दें कि यह PIL दुष्कर्म और प्रताड़ना की रोकथाम को लेकर दायर की गई थी. राज्य सरकार की ओर से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल नहीं करने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी देते हुए कहा कि जनवरी माह में पहली, बाद में दूसरी बार भी मौका दिए जाने पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल नहीं किया गया. अब सरकार का जवाब दाखिल नहीं होने पर मुख्य सचिव पर 50 हजार का जुर्माना लगेगा. जुर्माने की राशि झालसा को जमा करनी होगी. बता दें कि पांच बिंदुओं पर राज्य सरकार को दाखिल करनी थी स्टेटस रिपोर्ट. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता भारती कौशल ने पक्ष रखा. इस मामले की अगली सुनवाई 17 जून को होगी.