झारखंडPosted at: मई 06, 2025 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष ने राज्य की जनता से मॉक ड्रिल में सहयोग करने को की अपील
राष्ट्र की तैयारी, सबकी भागीदारी- बाबूलाल मरांडी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. यह केवल अभ्यास नहीं, बल्कि आपात स्थितियों से निपटने की एक राष्ट्रव्यापी तैयारी है. इस दौरान हवाई हमलों की चेतावनी वाले सायरन, ब्लैकआउट के दौरान सतर्कता, निकासी योजनाएं और आत्म-सुरक्षा प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण प्रयोग शामिल होंगे. मरांडी ने प्रदेश के सभी नागरिकों, विशेष रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, छात्रों और वॉलंटियर्स से अपील करता हूं कि वे मॉक ड्रिल में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर इस अभ्यास को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दें.