न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नशे के खिलाफ रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत बड़ी कामयाबी मिली है. रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने 10 किलोग्राम अवैध गांजा (मारिजुआना) की बरामदगी की है. यह कार्रवाई कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर गई. शिफ्ट प्रभारी उप निरीक्षक सुरज पांडेय, अश्वनी कुमार, एएसआई कृष्णा राय, कांस्टेबल विष्राम लाल मीणा (फ्लाइंग टीम, रांची) एवं छोटे कुमार सिंह (सीआईबी, रांची) द्वारा प्लेटफॉर्म सं. 1ए , चेकिंग के दौरान यह सफलता हाथ लगी है.
चेकिंग के दौरान आरपीएफ जवानों को शक होने पर एक संदिग्ध पिठ्ठू बैग को बेंच के नीचे छिपाकर रखे लावारिस अवस्था में पाया. पूछताछ में और रांची रेलवे स्टेशन पर एनाउंस कराये जाने के बाद भी उस बैग का कोई दावेदार सामने नहीं आया. तब आरपीएफ ने बैग की तलाशी शुरू की. जिसमें नीले व भूरे रंग की पैकिंग में एक पैकेट बरामद हुआ, जो गांजा प्रतीत हो रहा था.इसकी सूचना एएससी, RPF, रांची को दी गई. कानूनी प्रक्रियाओं के तहत बैग की जांच की गई. जिसमें इस गांजे की बरामदगी की गयी. पैकेट का वजन 10 किलोग्राम पाया गया. गांजा को एएसआई कृष्णा राय द्वारा एएससी रांची एवं उपस्थित गवाहों की उपस्थिति में विधिवत जब्त किया गया. जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब ₹1,00,000 बतायी जा रही है.
यह भी पढ़ें: छापामारी करने पहुंचे ठाकुरगांव के थाना प्रभारी पर हमला, नशे में धुत आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट