न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून का दौर जारी हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के लिए राज्य में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान में झारखंड के अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना है, और कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने का प्रभाव झारखंड के दक्षिणी और मध्य जिलों में दिखेगा. अगले 5 दिनों तक यह तूफान रहेगा. इसको लेकर मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी की हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में अगले 5 दिनों के दौरान भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही आंधी-तूफान के साथ वज्रपात भी हो सकता है, जैसा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है. मौसम केंद्र ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, विशेषकर किसानों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, IMD ने जारी की चेतावनी
झारखंड के सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. रांची मौसम केंद्र ने चेतावनी दी है कि यदि आवश्यक न हो, तो लोग घर से बाहर न निकलें। खराब मौसम की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं और बारिश का इंतजार न करें। इन क्षेत्रों में 150 मिमी तक बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
झारखंड के गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी और रांची जिलों में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. रांची मौसम केंद्र ने नागरिकों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है और मोबाइल पर अलर्ट प्राप्त होते ही सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग का स्पेशल बुलेटिन
मौसम विभाग ने एक विशेष बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित निम्न दबाव का क्षेत्र 24 जुलाई को सुबह 8:30 बजे तक सक्रिय रहा. इस क्षेत्र से संबंधित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊँचाई तक फैला हुआ है और यह ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की दिशा में झुकता जा रहा है.