झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 छापामारी करने पहुंचे ठाकुरगांव के थाना प्रभारी पर हमला, नशे में धुत आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट
गाड़ी में धक्का लगने के बाद शुरू हुआ था विवाद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिले में अपराधियों की दंबगई देखने की मिली है. यह वाकया तब हुआ जब रेड करने पहुंचे ठाकुरगांव थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने मारपीट की. पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपी नशे में धुत थे और छापामारी के लिए पहुंचने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की यह घटना रांची के तिल्ला चौक के पास हुई. मारपीट करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये.
बताया जा रहा है कि गाड़ी में धक्का लगने के बाद शराबियों के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद शराबियों ने अपने दूसरे साथियों को बुलाकर पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मी जब छापामारी करने पहुंचे थे तब सभी सिविल ड्रेस में थे. बता दें कि हाल के दिनो में रांची में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की वारदात के इजाफा हुआ है.