न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कपल का चलती बाइक पर रोमांस करते हुए एक video viral हो रहा हैं. चलती बाइक में कपल्स का रोमांस करना उनपर भारी पड़ गया. बाइक पर रोमांस करते हुए जा रहे कपल ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई बल्कि अपनी और दुसरो की जान भी जोखिम में डाली.
वीडियो वायरल
इस जोड़े के कारनामे का वीडियो सोशल मिडिया पर आग के लपटों की तरह फैल रही हैं. वीडियो में युवक बाइक चला रहा है और युवती उससे लिपटकर आशिकी करते नजर आएं. इस घटना ने नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खिंचा और ट्रैफिक पुलिस तक बात पहुंच गई.
53,500 रुपए का चालान
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत कार्यवाई की. जांच करने के बाद पुलिस को पता चला कि बाइक चालक युवक ने ट्रैफिक नियम तोड़े है, जिसमें बिना हेलमेट ड्राइविंग, खतरनाक तरीके से बाइक चलाने और यातायात सुरक्षा को खतरा पैदा करना शामिल था. पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्यवाई करते हुए कुल 53,500 रुपये का चालान जारी किया. यह रकम कई उल्लंघनों के लिए तय की गई, जो इस लवी-डवी कपल के लिए एक महंगा सबक बन गया.