सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लाये गए वफ्फ कानून को लेकर पूरा महागठबंधन मजबूती के साथ विरोध कर रहा है. लेकिन महागठबंधन के नेताओं को मोतिहारी में वफ़्फ़ बोर्ड का विरोध करना महंगा पड़ गया है और वफ़्फ़ कानून के विरोध में आयोजित जुलूस में राजद नेता को पार्टी का झंडा लेकर आने के बाद युवक द्वारा जमकर फटकार लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि वफ्फ कानून के विरोध में आयोजित जुलूस में राजद के नेता पार्टी का झंडा लेकर पहुंचते हैं. जहां युवक उनकी जमकर क्लास लगा रहा है. क्लास लगा रहा युवा नेता मुमताज आलम है, जो राजद नेताओ को जमकर फटकार लगा रहा है. बाहर जाने का निर्देश दे रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि युवक बार-बार यह कह रहा है कि आप राजनीतिक दल से जुड़े नेता है. आप राष्ट्रीय जनता दल के नेता है. इसलिए यह राजद का झंडा लेकर नही चलिए. बल्कि तिरंगा झंडा के साथ आप जुलूस में शामिल रहिए. आपकी नेतागिरी आप अपने जगह कीजिए यहां पर यह सब नहीं चलने वाला है.
वही वायरल वीडियो के बाद राजद नेताओं की जमकर किरकिरी हो रही है. एक तरफ वह वफ़्फ़ कानून के विरोध में राजद मजबूती के साथ मुस्लिम समाज के नेताओं के साथ खड़े होने का दावा कर रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ मुस्लिम युवकों के द्वारा राजद पार्टी का झंडा लेने पर जमकर फटकार लगाई जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहा है.