न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स (RIMS) परिसर स्थित कैंटीन को गंभीर लापरवाही के चलते सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, एक पीजी डॉक्टर ने कैंटीन से चाय पीने के कुछ समय बाद अचानक तबीयत खराब होने की शिकायत की. हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर के ICU वार्ड में वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पेइंग वार्ड और ऑर्थो विभाग की कैंटीन को भी तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया है. फिलहाल फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम मामले की जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए RIMS प्रशासन ने कैंटीन संचालन को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.