न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बरही-रांची मार्ग पर ओरमांझी चौक पर फ्लाईओवर का संशोधित डिज़ाइन जल्द ही लागू किया जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य फिर से शुरू होगा. यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी हैं. गुरुवार को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, दीपक प्रकाश और प्रदीप वर्मा ने नितिन गडकरी से मिलकर इस मुद्दे को उठाया था.
सांसदों ने मंत्री को बताया कि ओरमांझी ब्लॉक चौक पर बन रहे फ्लाईओवर का काम कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण रुका हुआ हैं. इस वजह से वहां लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और भारी जाम की समस्या बनी हुई हैं. स्थानीय लोगों और यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग कई राज्यों, जैसे बिहार, यूपी, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को जोड़ता है, और इस पर रोजाना हजारों गाड़ियां गुजरती हैं.
सांसद आदित्य साहू और अन्य ने मंत्री से आग्रह किया कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए. इस पर नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया कि फ्लाईओवर के संशोधित डिज़ाइन पर काम जल्द ही शुरू किया जाएगा.