झारखंडPosted at: अगस्त 01, 2025 झारखंड को मिलेगी 680 मेगावाट बिजली, पतरातू थर्मल पावर प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के लिए ऊर्जा क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया हैं. राज्य गठन के बाद पहली बार पतरातू थर्मल पावर स्टेशन (PTPS) से बिजली का उत्पादन शुरू होने जा रहा हैं. 6 अगस्त को प्लांट का फाइनल ट्रायल किया जाएगा, जिसके बाद झारखंड को 680 मेगावाट बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी. पतरातू कटिया ट्रांसमिशन लाइन का काम पूरा हो चुका है और इसकी टेस्टिंग भी सफल रही हैं. इस ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से पतरातू से उत्पादित बिजली को ग्रिड तक पहुंचाया जाएगा.