राजकुमार/न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर शहरी क्षेत्र स्थित संत नरसिंह आश्रम प्रांगण में बीते सोमवार की शाम मनोहरपुर आनंदपुर मधेशिया वैसे समाज की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता हनुमान प्रसाद गुप्ता ने की. बैठक में मुख्य रूप से आगामी 30 अगस्त शनिवार को कुल देवता बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर गत वर्ष के आय ब्यौरा दिया गया.
वही कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया. जिसमें संरक्षक के रूप में केदार प्रसाद गुप्ता, आशा रानी देवी, उषा गुप्ता, अनिल साह, महेन्द्र लाल साह, मदन लाल साह, सुरेश साह, कृष्णा लाल साह, उमाशंकर गुप्ता, संजय साह, प्रकाश साह, रजनीश साह का चयन किया गया. संयोजक के रूप में हरहर साह, जानू साह, मनोज साह आदि का चयन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में हनुमान प्रसाद गुप्ता का चयन किया गया. उपाध्यक्ष पिंटू गुप्ता, सुनील गुप्ता, विकास साह, भोला साह का चयन किया गया. सचिव के रूप में सुनील साह, व सह सचिव के रूप में रवि साह,संतोष साह, रघु साह का चयन किया गया. कोषाध्यक्ष के रूप में सुमित शाह का चयन किया गया. सह कोषाध्यक्ष के रूप में निखिल साह, विक्रम साह का चयन हुआ. बैठक में गणिनाथ गोविन्द जन्मोत्सव पूजा के भव्य व सफल आयोजन को लेकर रूप रेखा तय किया गया.
इसके साथ ही कार्यक्रम में मेट्रिक व इंटर के टॉपर छात्रों को सम्मानित करने, बच्चों के बीच नृत्य व खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने, महिलाओ के लिए बॉल पास, म्यूजिक चेयर, व पुरुषो के लिए हांडी फोड़ आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन हेतु निर्णय लिया गया. मौके पर अमन साह, अभिषेक गुप्ता, विक्रम साह, आकाश साह आदि मौजूद थे.