न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रिलायंस चेयरमेन मुकेश अंबानी ने पूर्वोत्तर राज्य में 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश का लक्ष्य रखा है. अभी इन राज्यों में 30 हजार करोड़ का निवेश है. अगले 5 सालों में 45 हजार करोड़ रुपए का और निवेश करने जा रही है. बता दें कि अंबानी भारत मंडपम में चल रही ‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ में अपनी बात रखी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से शुरुआत करते हुए अंबानी ने अपनी बात शुरु की.
अंबानी ने बताया कि इससे 25 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा. इसके साथ ही राज्यों में 350 बायोगैस संयंत्र स्थापित करने की भी बात कही. जियो का जिक्र करते हुए अंबानी ने कहा कि 5जी नेटवर्क पूर्वोत्तर राज्यों के करीब 90 प्रतिशत आबादी तक पहुंच चुका है और इस वर्ष ये संख्या दोगूना हो जाएगी. साथ ही किसानों की भी आय बढ़ाने संबंधित भी बात की.
स्वास्थय के भी क्षेत्र में रिलायंस फाउंडेशन पर रौशनी डालते हुए अंबानी ने कहा कि मणिपुर में 150 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल स्थापित की जाएगी. साथ ही स्तनकैंसर की देखभाल के लिए मिजोरम विश्वविद्धालय के साथ बातचीत चल रही है. गुवाहाटी में एक एडवांस म्लीक्यूलर डायग्नोस्टिक और रिसर्च प्रयोगशाला बनाने की भी बात की है. 8 राज्यों के साथ मिलकर उत्तर-पूर्व राज्यों में रिलायंस फाउंडेशन ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा, इससे निकलने वाले युवा ओलंपिक में पदक विजेता बन सकेंगे.