देश-विदेशPosted at: मई 26, 2025 साउदी अरब का बड़ा फैसला शराब पर से हटाया बैन, 73 years के बाद होगा cheer's

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः साउदी अरब में शराब पर बैन हटाया गया. 73 साल के बाद ये शराब पर बैन हटा है, यहां की सरकार ने साल 2026 से शराब पर बिक्री की इजाजत दी है. आइए जानते हैं कि आखिर ये मुस्लिम देश ने ऐसा फैसला क्यों लिया. बता दें कि इस्लामिक देश ने पिछले 73 सालों के बाद शराब पर से बैन हटाने की बात कही है. साउदी ने अपने देश में प्रयटन को बढ़ाने को लेकर शराब पर ये बड़ा फैसला लिया है. 2020 में एक्सो और 2024 में फीफा वर्ल्ड कप को ध्यान में रख कर 73 साल पुराना बैन को हटाने की बात कही है. अब साउदी में पिछले 73 इयर्स के बाद चियर्स होने की बात कही है. लेकिन कहा जा रहा है कि शराब पुरे देश में नहीं बिकेगी, कुछ ही क्षेत्रों तक सीमित रहेगी बिक्री. इसके लिए भी नियम बनाने की बात कही है. करीब 600 जगहों पर बिक्री की बात कही जा रही है. इनमें से ज्यादातर जगह रिसॉर्ट, होटल औऱ पर्यटकों के स्थल होंगे. ऐसे जगहों पर भी कुछ ही एल्कोहलिक ब्रांड की बिक्री होगी इसमें से बीयर, वाइन और साइडर मिलेगा. सरकार ने कहा है कि घर दुकान व सार्वजनिक स्थल पर बी शराब की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.