न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उन युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जो सरकारी नौकरी करना चाहते है उनके लिए बंपर ऑफर है. भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCIL) ने जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट और मैनेजमेंट ट्रेनी जैसे पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं.
147 पदों पर नियुक्ति
कुल 147 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन शुरू हो गई है अगर आप भी सरकारी नौकरी या कृषि या अकाउंटिंग से जुड़े क्षेत्र में जॉब करना चाहते है तो इसके के लिए फॉर्म भर कर वे आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार 24 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर असिस्टेंट (लैब) के 2 पद, जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के 125 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी (लेखा) के 10 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी (विपणन) के 10 पद में आवेदन भरे जायेंगे.
योग्यता
जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव का आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास B.sc(Agri) की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही न्यूनतम वर्ग के लिए 50 प्रतिशत जरूरी हैं, जबकि SC/ST/PH वर्ग को 45 प्रतिशत की जरूरत है.
-जूनियर असिस्टेंट (कपास परीक्षण प्रयोगशाला) पोस्ट के लिए इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा होना चाहिए.
-मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट या संबंधित क्षेत्र में MBA की डिग्री आवेदकों के पास होनी चाहिए.
-मैनेजमेंट ट्रेनी (लेखा) पद के लिए CMA या CA की डिग्री होनी चाहिए.
आयु
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्गों को नियम के अनुसार आयु में भी छुट दी गई है. साथ ही OBC को 3 साल और SC/ST को 5 साल की छूट दी गई हैं.
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वो cotcorp.org.in ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना ध्यान से पढ़े ताकि जो भी जरुरी दस्तावेजों की जानकारी है वो आपको समय रहते मिल जाये.