न्यूज11 भारत
इलेक्ट्रिक वाहन रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. बता दें कि रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स की 12 शहरों में स्थित संपत्तियों पर जियो-बीपी (Jio-BP) इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) समेत बैटरी अदला-बदली केंद्र स्थापित करेगी. दरअसल जियो-बीपी (Jio-BP) रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी (British Petroleum) का ईंधन खुदरा बिक्री के लिए एक संयुक्त उद्यम है.
खबरों के मुताबिक भारत के प्रसिद्ध रियल एस्टेट डेवलपर ओमेक्स ने जियो-बीपी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी का उद्देश्य चार्जिंग इंफ्रास्टक्टचर तैयार करना है. शुरुआती दौर में जियो-बीपी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, न्यू चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, जयपुर, सोनीपत और बहादुरगढ़ में चरणबद्ध तरीके से ओमेक्स की विभिन्न संपत्तियों पर ईवी चार्जिंग और स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगा.
जियो- बीपी ओमेक्स की संपत्तियों पर 24 घंटे दुपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगा. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ईवी चार्जिंग के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता को देखते हुए जियो-बीपी देश भर में डेवलपर्स और रियल एस्टेट दिग्गजों के साथ काम कर रहा है.
बता दें कि पिछले साल हीं जियो-बीपी ने भारत के दो सबसे बड़े EV चार्जिंग हब का निर्माण करके चालू किया है. जियो-बीपी एक चार्जिंग इकोसिस्टम बना रहा है, जिससे EV वैल्यू चेन के सभी हितधारकों को फायदा होगा.
जियो-बीपी पल्स मोबाइल ऐप के साथ, ग्राहक आसानी से आस-पास चार्जिंग स्टेशन ढूंढ सकते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बिना किसी बाधा के चार्ज कर सकते हैं.