न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज 3 अगस्त दिन रविवार को यमुनानगर रोड नंबर 3 राधा कृष्ण मंदिर से कावड़ यात्रा निकाली जो पहाड़ी मंदिर तक गई. कांवड़ यात्रा में हजारे हजारों की संख्या में महिलाएं एवं युवा शामिल हुए कांवड़ यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया. कांवड़ यात्रा रोड नंबर 3 से मधु कम चुना भट्टा होते हुए पहाड़ी मंदिर पहुंचकर पहाड़ी बाबा का स्वर्णरेखा, संगम, सुल्तानगंज का जल से बाबा का अभिषेक किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रंजन माथुर दुलारी देवी, ललवंती देवी, लक्ष्मी देवी, छाया रानी, निधि पटेल, संजू माथुर उमेश साहू नितेश वर्मा मीनाक्षी देवी सीमा देवी आर्यन मेहताने किया.