न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रों के साथ छेड़खानी के आरोप में जेल से छूटे एक युवक ने आत्महत्या कर ली हैं. युवक का नाम फिरोज था, जो हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड का रहने वाला था.
बताया जा रहा है कि फिरोज को दो दिन पहले ही जेल से रिहा किया गया था. जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे तुरंत रिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रविवार यानी आज किया जाएगा. इस मामले को लेकर हिंदपीढ़ी थाना पुलिस जांच कर रही हैं.