न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस के एक वरीय पदाधिकारी मिली गुप्त सूचना पर प्राप्त गुमला की ओर से जा रहे एक 14 चक्का ट्रक (UP63AT- 6332) से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी है. पुलिस ने NH-43 गुमला-रांची मेन रोड पर रांची आ रहे ट्रक से यह अवैध शराब जब्त की है. जानकारी के अनुसार, पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने बेड़ो धाना अन्तर्गत ग्राम असरो में बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग अभियान शुरू किया. थोड़ी ही देर में 14 चक्के का यह ट्रक वहां पहुंचा. जांच में ट्रक में विदेशी शराब के कार्टून भरे पड़े मिले. जिसे प्लास्टिक के बोरे में रुई से छिपाकर रखा हुआ था. रूई से भरा प्लास्टिक बोरा हटाने पर उक्त ट्रक में विदेशी शराब (01) Mc Dowells (180ml)- 277 कार्टून X 48 बोतल 13296 बोतल (02) Mc Dowells No 1 (375ml) 305 कार्टून X 24 बोतल= 7320 बोतल, (03) Mc Dowells No1 (750ml) - 221 कार्टून X 12 बोतल 2652 बोतल पाया. सभी शराब के बोतल पर FOR SALE IN CHANDIGARH ONLY लिखा हुआ पाया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1. अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन चौधरी उम्र करीब 44 वर्ष पिता नवला राम ग्राम सनावड़ा थाना सदर जिला बाडमेर (राजस्थान ) .
2. जगदीश कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता कालू राम ग्राम कापराऊ थाना चौहटन जिला बाडमेर (राजस्थान).
बरामद एवं जप्त सामानों का विवरण
- Mc Dowells No. 1 ( 180ml)
- 77 कार्टून X 48 बोतल 13296 बोतल .
- Mc Dowells No 1 ( 375ml )-305 कार्टून X 24 बोतल
- 7320 बोतल .
- Mc Dowells No1 (750ml)-221 कार्टून X 12 बोतल 4. मोबाईल फोन- 04 पीस
- 2652
- बोतल पाया.
- सीलवर रंग रॉउटर- 01 पीस
- उजला रंग का रूई से भरा प्लाटिक के 20 बोरा
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी
- अशोक राम, पुलिस उपाधीक्षक, बेड़ो
- उत्तम कुमार उपाध्याय, पुलिस निरीक्षक, बेड़ो 3. श्री देव प्रताप प्रधान, थाना प्रभारी, बेड़ो
- नंदु पैरा, पु०अ०नि० बेड़ों 5. श्री अनिल टोप्पो, पु०अ०नि० बेड़ो 6. बेड़ो थाना रिजर्व गार्ड न्याय संहिता