झारखंडPosted at: जुलाई 23, 2025 ट्रेन के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत, डिबरदा गांव के निवासी के रूप में हुई पहचान
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11
चंदनकियारी/डेस्क: बनगाडिया ओपी क्षेत्र के नयावन पंचायत अंतर्गत डिबरदा गाँव के 55 बर्षीय सुखलाल महतो पिता स्व० शांति राम महतो का रेल दुर्घटना में मौत हो गया. घटना अलवार मचाटंड के बीच पोल संख्या 327 /बीजी 5--6 मे ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई है घटना की जानकारी मिलते हैं परिजन व वनगाडिया ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंचे तथा जांच के दोरान पहचान किया गया. पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर शाम को चास भेज दिया है. वहीं परिजनों का रोल कर बुरा हाल है.