ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी के मार्केट कॉम्प्लेक्स पर्वतपुर के ग्रामीण हटिया में बुधवार को डीडीसी श्रीमती शताब्दी मजूमदार ग्रामीण विकास समिति द्वारा बैठाने वाली बुधवार कि हटिया का निरीक्षण के लिए पहुंची .जहा हाट कमिटी अध्यक्ष अशोक दसौंधी, बिस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल एंव जिप सदस्य अंबिका देवी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं नया ग्रामीण हटिया में डीडीसी मैडम पहुंचने पर धन्यवाद किया.ग्रामीण हटिया का निरीक्षण करते हुए डीडीसी ने जरुरत पड़ने वाला पीसीसी सड़क, हाईमास्ट लाइटें, पेयजल, बिजली के साथ साथ हटिया में आने वालों को पर्याप्त सुरक्षा देने का आश्वासन दिया.हाट में जो खामियां हैउसको जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया, ताकि यह ग्रामीण हटिया और अच्छा सुचारू रूप से चले एवं भव्य तरीके से विस्तृत हो, जिससे दूर दराज के गांव के ग्रामीण भी इस हाट में पहुंचकर जरूरत के सामान खरीद सके. इस मौके पर बीडीओ अजय कुमार वर्मा, मुखिया गोवर्धन शेखर, मुखिया मदन रजवार, परमेश्वर दास वैष्णव, सृष्टिधर रजवार, नेमचंद महतो,पीतांबर रवानी, रामपद रवि दास, पंकज मंडल, धनंजय रजवार, बिकास सिंह,संजीव सिंह, दाऊद अंसारी,मकड़द्वज महतो आदि शामिल थे.