झारखंडPosted at: जुलाई 23, 2025 सरिता कुमारी को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार, मुरी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़ 11 भारत
सिल्ली/डेस्क: दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्कॉट व गाइड, रांची मंडल की गाइड विंग से प्रथम राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाली छोटा मुरी निवासी एम शंकर प्रसाद की पुत्री रेंजर सरिता कुमारी का मुरी रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. जहां रेलवे अस्पताल के डॉ जे कच्छट, स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार, डीओसी सैयद सहिद अली, ने सरिता कुमारी का माला पहनाकर स्वागत तथा शुभ कामनाएं दी. इस मौके पर मुरी ग्रुप के ग्रुप लीडर मुज़फर अली व ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे