न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस ने पावर ग्रिड से तांबे के तार चुराने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के तीन सदस्यों को ओरमांझी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. यह गैंग पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से संचालित हो रहा था और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए लग्जरी स्कॉर्पियो वाहन का इस्तेमाल कर रहा था.
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य विभिन्न इलाकों में स्कॉर्पियो से घूम-घूमकर पावर ग्रिड के तारों की चोरी करते थे ताकि संदेह न हो और पुलिस की नजरों से बच सकें. ये चोर कॉपर वायर को निशाना बनाकर उसे बेचने के लिए राज्य की सीमाओं को पार करते थे.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह पहले भी कई जिलों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की बात कह रही है.