झारखंड » रांचीPosted at: जून 08, 2025 अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से तीन पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. जिले के डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोए को गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेव नगर थाना इलाके के पहाड़ी मंदिर के आसपास हथियार की खरीद बिक्री के लिए अपराधी घूम रहे हैं.
इसके खिलाफ कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार और पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर दोनों अपराधियों को धर दबोचा गया है. गिरफ्तारी में अनिल गाड़ी और आकाश मिर्धा शामिल हैं. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.