न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंगलवार को दिल्ली से रांची आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन की जी-5 कोच से अचानक धुआं उठने लगा. स्थिति देख यात्रियों में दहशत फैल गई और कई लोग अनहोनी की आशंका से चलती ट्रेन से कूद पड़े.
इस घटना में कुछ यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है. गनीमत रही कि समय पर स्थिति को संभाल लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी गंभीर नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है. ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया और जांच के बाद आगे रवाना किया गया. रेल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और तकनीकी कारणों की पड़ताल की जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं.