झारखंडPosted at: जुलाई 09, 2025 जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल
अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज 11 भारत
सिल्ली/डेस्क: मुरी ओपी अंतर्गत कोकोराना गांव में जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सिंहपुर नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी नर्सिंग होम पहुंचे एवं घायल से मुलाकात कर हालचाल जाना. जानकारी के मुताबिक कोकोराना निवासी श्रीपद महतो की पत्नी 73 वर्षीय चंचला देवी बुधवार को सुबह 8 बजे आंगन पर मुंह धो रही थी. उसी समय कई जंगली बंदर घर के आंगन के समीप में छप्पर पर पहुंच गए. जिसे देखकर वह घबराकर घर की ओर भागने लगी इसी क्रम में एक बंदर उस पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इधर वन विभाग के रेंजर गायत्री कुमारी ने सूचना मिलते ही सिल्ली के वनपाल जयप्रकाश एवं गौतम बोस को अस्पताल भेज कर तत्काल 5 हजार रुपए मुआवजा राशि उनके परिजनों को दिया गया. रेंजर ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें पूरी मुआवजा राशि दी जाएगी