न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अपर प्रशासक संजय कुमार के आदेशानुसार रांची नगर निगम के द्वारा आज (09 जुलाई) को वार्ड नंबर 01, कांके रोड, (भिठा) टिंबर लाइन स्थित निर्माणाधीन G+8 रेसिडेंशियल / कमर्शियल भवन के निर्माण कार्यों को रोकते हुए सील किया गया.
क्यों किया गया सील?
- रांची नगर निगम में दिनांक 28 जून को मो० नईमुद्दीन अंसारी के द्वारा उक्त भवन से सम्बंधित शिकायत की गई थी. जिसके आलोक में अपर प्रशासक के निदेशानुसार निगम की टीम द्वारा स्थल जांच की गई थी.
- नक्शा का Revalidation कराए बिना किया जा रहा था कार्य.
- उक्त निर्माणाधीन भवन से संबंधित परमिशन सर्टिफिकेट की वैधता 14 फरवरी 2025 तक थी.
- पूर्व में निर्माणाधीन भवन की चाहरदीवारी गिरने से बगल के भवन व दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे.
- साथ ही मलबे से निर्माणाधीन भवन के सामने स्थित नाली भी बंद हो गयी थी.
- दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी.
पूर्व में रांची नगर निगम द्वारा उक्त स्थल पर निर्माण कार्य रोकने का नोटिस दिया गया था, परन्तु उक्त स्थल पर निर्माण कार्य जारी रखते हुए नियमों का उल्लंघन किया गया. उक्त के आलोक में झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम 2011 की कंडिका-437 एवं झारखण्ड भवन उपविधि 2016 की कंडिका-20 के तहत उक्त निर्माणाधीन भवन के कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने एवं सील करने की कार्रवाई की गई.