झारखंडPosted at: जुलाई 09, 2025 तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने आंदोलनकारी व राज्य के कल्याण मंत्री रहे शहीद पिता रमेश सिंह मुंडा को दी श्रद्धांजलि
जीवनगाथा को बताया- हमेशा रहेगा प्रेरणास्रोत
अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
तमाड़/डेस्क: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास कुमार मुंडा ने आज अपने पूज्य पिता व झारखंड आंदोलनकारी व राज्य के कल्याण मंत्री रहे शहीद रमेश सिंह मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर विधायक के साथ उनकी धर्मपत्नी गरिमा सिंह मुंडा भी मौजूद रहीं. दोनों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत पिता को नमन किया.
विधायक विकास मुंडा ने भावुक होकर कहा
"आपकी जीवनगाथा, जनसेवा और बलिदान आज भी हमें प्रेरणा देता है. समाज के लिए आपका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. पुनः आपके चरणों में कोटिशः नमन."
इस दौरान क्षेत्र के कई लोगों व समर्थकों ने भी उनकी समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों को याद किया.