झारखंडPosted at: जुलाई 23, 2025 आजीवन कारावास के सजायाफ्ता से मिले क्लू पर रांची पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आर्म्स एक्ट के आरोपी राम पाहन को पुलिस ने पिछले दिनो न्यायालय के आदेश से पुलिस रिमाण्ड पर लिया पूछताछ के कई अहम खुलासे हुए. और उसकी निशानदेही पर ही शिवम कुमार सिंह और अजय मुंडा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. दरअसल रामपाहन के साथ शिवम सिंह, अजय मुंडा और सौरभ सिंह के द्वारा राजेश मुंडा की गोली मारकर हत्या की गई थी. जिसे लेकर पुलिस के द्वारा पूर्व में ही सौरभ को गिरफ्तार किया गया था लेकिन आपराधिक वारदात में शामिल शिवम सिंह और अजय मुंडा फरार थे जिनकी जानकारी के लिए ही पुलिस ने रामपहान को रिमांड पर लिया था. बात दें कि राम पाहन आजीवन कारावास की सजा हुई है, लेकिन जमानत पर बाहर निकल वो आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे था जिसके बाद पुलिस दबाव के कारण उसने न्यायालय में सरेंडर किया था जिसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड में लेकर पूछताछ कर एक बड़े आपराधिक वारदात का पर्दाफाश किया.