न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टैक्स कलेक्टर स्वर्गीय नकुल तिर्की की मौत को लेकर रांची नगर निगम के कर्मचारियों का हड़ताल चौथे दिन भी जारी है. कर्मचारियों ने बैठक की हैं. मांग पूरा होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया हैं. नकुल तिर्की के बीमारी अवस्था में अर्जित अवकाश का आवेदन देने के बाद भी वेतन नहीं भुगतान किया गया था. पैसे के अभाव में पिछले दिनों नकुल तिर्की की मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार के लिए भी सहयोग राशि नहीं दी गई. पत्नी सरिता तिर्की को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने नकुल तिर्की के सेवा काल का एकमुश्त वेतन देने समेत कई मांग को लेकर लेकर कर्मचारी अड़े है. नियमों की अनदेखी, बाहर से भर्ती, मृतक कर्मचारी के परिवार को नौकरी, प्रमोशन-पेंशन जैसी पुरानी मांगों को नजरअंदाज करने का अधिकारियों पर आरोप लगाया गया. कर्मचारियों के हड़ताल से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के काउंटर बंद है. आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़े: जुलाई 2025 में साइबर अपराध पर सख्त कार्रवाई: 38 गिरफ्तार, 1.82 लाख रुपये बरामद, प्रतिबिम्ब ऐप से 11 अपराधी पकड़े गए