न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राजधानी रांची के बूटी मोड़ से कांटाटोली जाने वाली मुख्य सड़क पर बने एक नए स्पीड ब्रेकर को लेकर प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया हैं.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा "रांची के बूटी मोड़ से कांटाटोली मुख्य सड़क पर जिमखाना गेट के सामने हाल ही में एक नया बड़ा स्पीड ब्रेकर बनाया गया है, लेकिन सड़क सुरक्षा मानकों का पालन को नजरअंदाज करते हुए न तो इस पर रंग-रोगन किया गया है और न ही कोई चेतावनी संकेत लगाए गए हैं. इसी कारण दुर्घटना में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है. @DC_Ranchi जल्द से जल्द इसका संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठायें और इस लापरवाही के लिये ज़िम्मेदार अधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करें ताकि ऐसे संभावित हादसों को रोका जा सके."